नमस्कार!
पूर्वांचल टुडे न्यूज़ आपका अपने न्यूज़ पोर्टल पर हार्दिक स्वागत करता है। आज मीडिया अपना काम भूल चुका है पिछले कई सालों से मीडिया अपनी साख गिराने में लगा हुआ है। हमने मीडिया की साख बचाने और वो भी खबरें आप तक पहुंचाने के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया है जो खबरे जरूरी तो हैं लेकिन आप तक पहुंच नहीं पातीं हैं। यहां आपको देश, प्रदेश, पूर्वांचल, गाज़ीपुर, अध्यात्म संबंधित खबरें त्वरित मिलेंगी।